मंगलवार, 23 जून 2015


शास्त्रार्थ
वर्ष 2008 मे शंकराचार्य और मंडन मिश्र के ऐतिहासिक प्रसंग पर केन्द्रित नाटक -शास्त्रार्थ शीर्षक नाटक प्रकाशित हुआ था।कश्यप पब्लीकेशन- की शुरुआत इसी पुस्तक से हुई थी।इसी पुस्तक पर सेठ गोविन्ददास सम्मान भी 2009 मे मिला।इसका रेडियो द्वारा हिन्दी के अलावा-मराठी,गुजराती,बाग्ला,कन्नड,मलयालम,तमिल,उडिया सहित अनेक भारतीय भाषाओ मे अभिनय हुआ।आकाशवाणी के तत्कालीन(2009) उपनिदेशक रंगकर्मी दानिश इकबाल साहब ने इसका मंचन कराया था।अब पब्लिकेशन चल पडा है लेकिन पता नही कि शास्त्रार्थ की प्रतिया उनके पास है कि नहीं।मेरे पास सन्दर्भ हेतु एक दो प्रति ही बची है।कई मित्रो ने स्टेज करने की भी बात की किंतु ऐतिहासिक होने के नाते अभी तक बात बनी नही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें